What is affiliate marketing?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

Affiliate Marketing, marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग commission होती है। यह commission sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो सकती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह products कुछ भी हो सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics तक।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ? | How it Works?

जो company या organization अपने products प्रमोट करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। अब कोई अन्य व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को  join करता है, तो company या organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब अगले कदम में वह व्यक्ति अपने blog या website पर उस लिंक या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस वयक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत से visitors आते हैं। जब कोई visitor उस लिंक या बैनर पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी या organization की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उसे commission देती है।

Affiliate Marketing से सम्बंधित Glossary.

  • Affiliates: Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने sources जैसे की blog या website पर promote करते हैं।
  • Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
  • Affiliate ID: Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक unique ID दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में help करती है।
  • Affiliate link: हर एक Affiliate को अलग-अलग products की प्रमोशन के लिए कुछ links provide किये जाते हैं, जिन पर click करके Visitors किसी अन्य website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है। इन links के द्वारा ही Affiliate program वाले सेल्स को track करते है।
  • Commission: वह राशि (Amount), जो Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से प्रदान की जाती है। यह sale का कुछ percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि।
  • Link Clocking: जादातर Affiliate links लंबे और दिखने में अजीब से लगते है। ऐसे links को URL shortners का प्रयोग करके छोटा करना।
  • Affiliate मैनेजर: कुछ Affiliate programs के द्वारा Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे Affiliate मेनेजर कहलाते हैं।
  • Payment Mode: इसका अर्थ है की वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जायेगी। अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं। जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि।
  • Payment Threshold: वह न्यूनतम (minimum) राशि जिसे जब आप earn कर लेंगे तो आपको आपकी बनती payment की जायेगी। अलग-अलग programs की payment threshold राशि अलग-अलग होती है।

Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (Frequently Asked Questions)

क्या एक ही  या वेबसाइट पर Affiliate Marketing और Ad Networks जैसे कि Adsense को use किया जा सकता है ?

यह उस अड़-नेटवर्क कंपनी पर निर्भर है की वह इसकी परमिशन देते है या नहीं, कुछ अड़ नेटवर्क्स साथ Affiliate Marketing के एड्स दिखा सकते है और अड़ नेटवर्क कंपनियों के साथ नहीं। Affiliate Marketing ad networks के मुकाबले, कमाई का बढ़िया प्लेटफार्म है।

नोट : गूगल एडसेंस के साथ ऐमज़ॉन एफिलिएट मार्केटिंग के साथ वेबसाइट पे दिखा सकते है। इससे कोई एडसेंस पालिसी का उल्लंघन नहीं होता।

क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?

जरूरी तो नहीं हैं, परंतु फिर भी Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसे कमाने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म, ब्लॉग या वेबसाइट है।

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खास course इत्यादि करना पड़ता है ?

जी नहीं, आपको बस इस के सम्बन्ध में कुछ चीज़ों की knowledge होनी चाहिए। यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग के सम्बंधित किताबे खरीदना पड़े तो निचे कुछ किताबो की सूचि दी गयी है।

  1. Affiliate: The Complete Guide to Affiliate Marketing (How to Make Money Online Selling Other People’s Products)
  2. Fundamentals of Digital Marketing by Pearson
  3. ऑनलाइन मनी मेकिंग : एफिलिएट मार्किट ब्लूप्रिंट (Hindi Edition)

कौन-कौन सी companies या organizations Affiliate programs offer करती है ?

हर कोई company या organization Affiliate programs offer नहीं करती। आपको यह पता लगाना होगा की कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है।

तो कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है ?

Google Search कब काम आएगी, simply उस कंपनी का नाम ‘Affiliate’ word के साथ सर्च करें। इस प्रकार आप जान पाएंगे की वह कंपनी Affiliate Program offer करती है के नहीं। वैसे भी Internet पर ढेरों blogs हैं, जहाँ आप पता कर सकते है कि कौन सी companies या organizations यह program offer करती है और even की आप उनके बारें में full reviews पढ़ सकते हैं।

हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

यह पूर्णता आप पर निर्भर है की आप कितने विजिटर्स को अपने वेबसाइट की तरफ आकर्षित कर पाएं हैं और उनसे कितनी खरीदारी हुई है। उस हिसाब से ही आपको कमिसन मिलेगी।

अमेज़ॉन Affiliate Program द्वारा कितना कमीशन कमाया जा सकता है?

Forum Admin

Recent Posts

Percentage Kaise Nikale: Ek Aasan Guide

Percentage Kaise Nikale: Ek Aasan Guide

आज के डिजिटल युग में, छोटी-मोटी हिसाब-किताब का काम हमारे हर रोज के काम का हिस्सा बन चुका है। चाहे…

6 days ago

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा? सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारतीय…

6 days ago

How to whitelist Morpho device

How to whitelist morpho device How to whitelist morpho device : Morpho Device का उपयोग करने के लिए Device को Whitelist…

11 months ago

How to cancel Jio recharge and get refund?

How to cancel Jio recharge and get refund? Jio is one of the largest mobile network operators in India, providing…

11 months ago

Amazon Franchise Kaise Le?

Amazon Franchise Kaise Le? Duniya bhar mein online shopping ka trend tezi se badh raha hai, aur Amazon jaise e-commerce…

1 year ago

Mobile Number se Loan

In today's fast-paced world, where convenience and accessibility are paramount, it's no surprise that financial services have also evolved to…

1 year ago