PAN Card is mandatory for Bank Account

PAN Card is mandatory for Bank Account

PAN Card is mandatory for Bank Account : क्या पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक है? – सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को अपने बैंक खाते से पैन को लिंक करना होगा। आप सभी प्रकार के बैंक खातों को अपने पैन से लिंक कर सकते हैं – चाहे वह बचत, चालू, चेकिंग, नकद या ओवरड्राफ्ट खाते हों। अपने पैन कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का प्राथमिक कारण टैक्स रिफंड सीधे आपके बैंक खाते में जमा करना है।

यदि आप अपने बैंक अकाउंट  पैन कार्ड लिंक नहीं करते है, तो आपको टैक्स रिफंड नहीं किया जायेगा।

Table of Contents

PAN Card is mandatory for Bank Account

क्या पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक है? – सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को अपने बैंक खाते से पैन को लिंक करना होगा। आप सभी प्रकार के बैंक खातों को अपने पैन से लिंक कर सकते हैं – चाहे वह बचत, चालू, चेकिंग, नकद या ओवरड्राफ्ट खाते हों। अपने पैन कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का प्राथमिक कारण टैक्स रिफंड सीधे आपके बैंक खाते में जमा करना है।

यदि आप अपने बैंक अकाउंट  पैन कार्ड लिंक नहीं करते है, तो आपको टैक्स रिफंड नहीं किया जायेगा।

इसे भी पढ़े : Aadhar card link to bank account form

What is PAN Card?

पैन कार्ड एक भारत सरकार द्वारा अधिकृत और मान्यता प्राप्त दस्तावेज है जिसमें आपकी स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) होती है। यह आयकर विभाग द्वारा देश के प्रत्येक आय करदाता को प्रदान किया जाता है। लगभग सभी ज्यादा अमाउंट/राशी वाले वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े : Can minors apply for pan card

पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से कैसे लिंक कर सकते है ?

पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने के कई तरीके है।  आप निम्न मेसे अनुकूल विधि का प्रयोग करके अपने Bank Account से PAN Card लिंक करा  सकते है –

  • अपने बैंक ब्रांच में भेट देकर
  • SMS के द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से
  • Internet Banking के माध्यम से

बैंक खाता खोलते समय PAN Card बैंक ब्रांच में देने से आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से जुड़ जाता है और दुबारा पैन लिंक करने की आवश्यकता नहीं होती। यदि आपने अकाउंट ओपन करते वक्त पैन कार्ड का फोटोकॉपी जमा नहीं किया है, तो ऊपर दिए गये मेथड्स में से किसी एक मेथड के माध्यम से पैन कार्ड  से लिंक करे।

इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step

यदि पैन कार्ड लिंक नहीं है, तो क्या होगा ?

प्रत्येक बैंक के भिन्न – भिन्न पॉलिसीज होते है, इन नियमो को जानने के लिए अपने बैंक से जरूर डिसकस करें।

यदि आपके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक नहीं है तो –

  1. आप 50000 से ज्यादा अमाउंट का FD नहीं करा सकते।
  2. Section 194N के तहत आपके अकाउंट से 20% तक TDS काटा जायेगा, जबकि पैन कार्ड लिंक्ड अकाउंट से केवल 2% TDS काटा जाता है।
  3. यदि आपके FD का ब्याज threshold/सिमा अमाउंट से अधिक है, तो इस केस में TDS निर्धारित दर से डबल काटा जायेगा।
  4. आप टैक्स रिफंड का लाभ नहीं ले पाएंगे।

इसे भी पढ़े : Online PAN verification by PAN number

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.