Your current location is far from your shop. This service can be offered from your shop.

Your current location is far from your shop. This service can be offered from your shop. (Error Code – 1)

यह एक Paynearby का Error Code है, जो सूचित कर रहा है की ” आपने अभी जिस लोकेशन से ऍप को ओपन किया है, वह आपका शॉप का लोकेशन नहीं है”। इसका मतलब यह की, आप अपना Paynearby का Retailer ID केवल अपने Shop के Location से ही ऑपरेट कर सकते है। शॉप लोकेशन के अलावा अन्य लोकेशन से Paynearby को चला नहीं सकते।  

ये भी पढ़े –

Your current location is far from your shop

Solution

Android App या फिर Paynearby के वेबसाइट से Shop Location बदले और तरय करें। इसके अलावा और कोई समाधान नहीं है। यदि इससे भी काम नहीं बन पाए तो आपको अपने शॉप लोकेशन पर जाकर ही वो कार्य करना होगा, जो कार्य करना चाहते थे। 

अधिकतम लोग, ग्रामीण क्षेत्रों से है। सभी AEPS के काम गांव में एक जगह बैठकर करते है लेकिन जब वे कॅश लेने बैंक जाते है और Settlement करने की कोशिस करते है, तो ऊपर दिया हुआ error code दिखाई देता है।  इस परेशानी से बचने के लिए हमेशा सेटलमेंट अपने दुकान पर बैठकर ही करे फिर बैंक में कॅश के लिए चले जाये। 

1 thought on “Your current location is far from your shop. This service can be offered from your shop.”

Leave a Comment

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.