Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u177733046/domains/digiforum.space/public_html/a-quora/wp-content/plugins/wordpress-fire-push/admin/class-wordpress-fire-push-sender.php on line 120

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u177733046/domains/digiforum.space/public_html/a-quora/wp-content/plugins/wordpress-fire-push/public/class-wordpress-fire-push-public.php on line 93
Paynearby App Download for Windows 10 PC - Team Digifourm Space

Paynearby App Download for Windows 10 PC

Paynearby App Download for Windows 7 OR 10 PC

Paynearby App Download for Windows 7 OR 10 PC : कुछ लोग Mobile App से ज्यादा Windows PC में काम करना पसंद करते है। Paynearby के सुरवात में Paynearby ने Windows प्लेटफार्म के लिए भी सॉफ्टवेयर विकसित किया था। हालाँकि कुछ सिक्योरिटी प्रोब्लेम्स के वजह से सॉफ्टवेयर को डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया है। क्यूंकि, Paynearby App में मिलने वाले सभी सेवाएं, वेब इंटरफ़ेस में मिल जाते है, इसलिए अतिरक्त विंडोज सॉफ्टवेयर विक्सित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप अपना बायोमेट्रिक डिवाइस भी वेब कम्युनिकेशन इंटरफ़ेस से कनेक्ट कर सकते है और सेवाएं ग्राहकों तक पहुंचा सकते है। Paynearby Website का उपयोग करने से आपको अतिरिक्त सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की अपने Windows 10 PC में Paynearby Web App को कैसे चला सकते है। 

क्या आप Windows 7 OR 10 PC में Paynearby App चला सकते है?

Paynearby का Windows 10 के लिए कोई Software उपलब्ध नहीं है, फिर भी आप Virtual Machines का उपयोग करके Paynearby Android App को Windows 10 PC में इनस्टॉल कर सकते है। इनस्टॉल करने के बाद वर्चुअल मशीन की Security और Intigrity चेक किया जायेगा। अगर इस स्टेप में फ़ैल हो जाता है, तो एप्प ओपन नहीं होगा और आप कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : Spice Money App Download for PC/Windows 7

Paynearby App with Virtual Machines

आपने यह भी पढ़ा/सुना होगा की Paynearby App जैसे पेमेंट ऍप्स को वर्चुअल डिवाइस में चला सकते है। ये कुछ हद तक सही भी है, हालाँकि इसमें आप सम्पूर्ण सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। मैंने इंटरनेट पर इसके बारे में रिसर्च किया तो पता चला की मेरे इस आर्टिकल में use किये गए Keyword पर कई ऐसे आर्टिकल्स है जो दावा करते है की आप वर्चुअल मशीन में Paynearby App का उपयोग कर सकते है। लेकिन ये दावा आधा-अधूरा है। क्योंकि ज्यादातर उपयोगकर्ता AEPS Service का उपयोग करके वित्तीय लेनदेन करते है और वर्चुअल मशीन पर कोई भी पेमेंट एप्प काम नहीं करता है। वर्चुअल मशीन रूटेड एंड्राइड फ़ोन्स की तरह होती है और एंड्राइड स्मार्टफोन जैसा सिक्योरिटी उनमे नहीं होती है, इसलिए Payment Apps, Virtual Machine/Device में काम नहीं करते है।

Paynearby Retailer App Download for PC Windows 7

paynearby app for pc

इसे भी पढ़े : OkCredit Kya Hai? – Review in Hindi

List of Android Virtual Machine (Emulators)

निचे कुछ बेस्ट और फेमस Android Emulators की सूचि दी हुई है। आप Download करके स्वयं ट्राय कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Morpho Upadte : अगर आप मोरफो डिवाइस यूजर है, तो ये करें।

  1. BlueStacks
  2. LDPlayer
  3. Android Studio
  4. ARChon
  5. Bliss OS
  6. GameLoop
  7. Genymotion
  8. MeMU
  9. MuMu
  10. Nox
  11. Phoenix OS
  12. PrimeOS
  13. Remix OS Player
  14. Xamarin

Conclusion

Windows 10 या Windows 7 PC में कोई भी पेमेंट एप्प का इस्तेमाल करना मुश्किल है, क्योंकि ऐसे अप्पस को इनस्टॉल करने के बाद, सबसे पहले OS का सिक्योरिटी जांचा जाता है और अन्य ऐसे अप्प्स को स्कैन किया जाता है, जिनके वजह से वल्नरबिलिटी निर्माण होती है। इसलिए Paynearby App को Windows 10 PC में ऑपरेट करना मुश्किल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.